Best whatsapp status in hindi


यहाँ पर आपको हिंदी व्हाट्स अप्प स्टेटस मिलेंगे.|

1.
तू भी कभी महसूस कर क्या है बिखरने
की तड़प ….
एक रोज़ बाज़ी यूँ सजे, शीशा तेरा पत्थर मेरा ..!!

2.
ना_तेरे_आने_की_खुशी ….
ना_तेरे_जाने_का_गम …..
बीत_गया_वो_जमाना …..
जब_तेरे_दिवाने_थे_हम ……

3.
काश कि कयामत के दिन हिसाब हो सब बेबफाओँ का..
और वो मुझसे लिपट कर कहे कि,
मेरा नाम मत लेना.!!

4.
कुछ इस अदा से तोड़े हैं ताल्लुक उसने,
एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना…!!!

5.
ये आंसुओं कि ज़कात मुझ पे ही फर्ज क्यों..
वो भी तो कुछ अदा करे, मोहब्बत उसे भी थी..

6.
झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ छीन लेती है,..
मैंने तो मोहब्बत करके, ग़म का खजाना पा लिया ..

7.
जलवे तो बेपनाह थे इस कायनात में, . .
ये बात और है कि नजर तुम पर ही ठहर गई।

8.
क़दर करलो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते हैं…

दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!

9.
इश्क़ तो बस नाम दिया है दुनिया ने,
एहसास बयां कोई कर पाये तो बात हो!!

10.
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम…..
प्यार की बात न सही….कोई शिकायत ही कर दे…

11.
तुझ से दूर रहकर…. मोहब्बत बढती जा रही है
क्या कहूँ… केसे कहूँ… ये दुरी तुझे और करीब ला रही है

Click here For 25 Best Attitude Whatsapp Status

12.
” मोहब्बत भी ईतनी शीद्दत से करो कि,
वो धोखा दे कर भी सोचे के
वापस जाऊ तो किस मुंह से जाऊ.

13.
लोग कहते हैं कि मेरा दिल पत्थर का है..
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे..जो इसे भी तोड़ गए..!!

14.
तमन्ना है की कोई हमारी शख्सियत से भी प्यार करे ,
वरना , हैसियत से प्यार तो तवायफ भी करती है ।

15.
ताल्लुक हो तो रूह से रूह का हो…!!!!
दिल तो अकसर एक दूसरे से भर जाया करते है…!!!!

16.
दुश्मन हो तो इश्क जेसा ,
सीधे दिल पर वार करे ।

17.
आज तो दिल भी धमकियाँ दे रहा है।।
कर याद उसे वरना धड़कना छोड़ दूंगा।।

18.
ज़िन्दगी का हिसाब हो जाऊँ शहर में लाजवाब हो जाऊँ..!
कोरा-काग़ज़ सही मैं लेकिन तुम पढ़ो तो किताब हो जाऊँ !!

19.
गलतफहमियों के सिलसिले आज इतने दिलचस्प हैं….,
कि हर ईंट सोचती है, दीवार मुझ पर टिकी है…।।

20.
जब भी चाहा सिर्फ तुम्हे चाहा..
पर कभी तुम से कुछ नही चाहा..!!

21.
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें ,
इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना ।

Click here For 25 Best Attitude Whatsapp Status

22.
हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया
हँस के वो कहने लगे रात गई बात गई …!!!

23.
दूर बैठ रहोगे, पास न आओगे कभी, ऐसे रूठोगे तो
जान ले जाओगे कभी|

24
वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम, इल्जाम भी अच्छा है..

25
तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून दिल को,,
मेरे गमों का इलाज़ भी कितना सस्ता है..!!

26.
बोहत तकलीफ देती है न मेरी बातें तुम्हे,
देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशी तुम्हे रुला देगी..

27.
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है..

28.
खुशियाँ तो कब से रूठ गई हैं मुझसे,
काश इन गमों को भी किसी की नजर लग जाये..

29.
हम भी फूलों की तरह अक्सर तनहा ही रहते हैं,
कभी खुद से टूट जाते है तो कभी कोई और तोड़ जाता है..

30.
मुझे ढूँढने की कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंजिल बदल ली..

0 comments:

Post a Comment