Thursday Morning Funny Whatsapp Messages

आप एक कसबे में रहते हैं, मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे, एक्सीडेंट हो गया, चोट लग
गयी।

अस्पताल 2 km दूर है, बगल से एक ऑटो रिक्शा वाला जा रहा है।

अस्पताल 2 km दूर है ऑटो वाला कहता है 2000 रु लूँगा पहले, तब छोडूंगा अस्पताल तक...

आप क्या करेंगे??

मान लीजिये आपने मना कर
दिया दूसरा ऑटो वाला आ गया,

वो बोला चलो मैं 1000 में छोड़ देता हूँ।

पहला ऑटो वाला उस से भिड गया...

साले, मेरी सवारी खराब कर रहा है, रेट बिगाड़ रहा है।

दूसरा ऑटो वाला डर के भाग
गया.. आप क्या करेंगे ??
---------------------------------

चलो इसे छोडिये अब...

ये सिर्फ समझाने के लिये था।
असली मुद्धे पर आते है।
---------------------------------

आपके पिता जी को "हार्ट अटैक" हो गया...

डॉक्टर कहता है Streptokinase इंजेक्शन
ले के आओ...

9000 रु का... इंजेक्शन की असली कीमत 700 - 900 रु के बीच है... पर उसपे MRP 9000 का है।

आप क्या करेंगे??
---------------------------------

आपके बेटे को टाइफाइड हो गया...

डॉक्टर ने लिख दिया कुल 14 Monocef लगेंगे।

होलसेल दाम 25रु है. अस्पताल का केमिस्ट आपको 53 रु में देता है...

आप क्या करेंगे??
---------------------------------

आपकी माँ की किडनी फेल हो गयी है...

हर तीसरे दिन Dialysis होता है...

Dialysis के बाद एक इंजेक्शन लगता है (नाम मुझे मालूम नहीं)
MRP शायद 1800 रु है।

आप सोचते हैं की बाज़ार से होलसेल मार्किट से ले लेता हूँ।

पूरा हिन्दुस्तान आप खोज मारते हैं, कही नहीं मिलता... क्यों?

कम्पनी सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर
को सप्लाई देती है।

इंजेक्शन की असली कीमत 500 है पर डॉक्टर अपने
अस्पताल में MRP पे यानि 1800 में देता है...

आप क्या करेंगे ??
---------------------------------

आपके बेटे को इन्फेक्शन हो गया है...

डॉक्टर ने जो Antibiotic लिखी वो 540 रु का एक पत्ता है.

वही salt किसी दूसरी कम्पनी का 150 का है और जेनेरिक 45 रु का...

पर केमिस्ट आपको मना कर देता है... नहीं जेनेरिक हम रखते ही नहीं, दूसरी कम्पनी की देंगे नहीं...

वही देंगे जो डॉक्टर साहब ने लिखी है... यानी 540 वाली?

आप क्या करेंगे??
---------------------------------

बाज़ार में Ultrasound 750 रु में होता है...

चैरिटेबल डिस्पेंसरी 240 रु में
करती है।

750 में डॉक्टर का कमीशन 300 रु है।

MRI में डॉक्टर का कमीशन 2000 से 3000 के बीच है।

डॉक्टर और अस्पतालों की ये लूट, ये नंगा नाच बेधड़क बेखौफ्फ़ देश में चल रहा है।

Pharmaceutical कम्पनियों की lobby इतनी मज़बूत है की उसने देश को सीधे सीधे बंधक बना रखा है।

स्वास्थय मंत्रालय और सरकार एकदम लाचार है।

डॉक्टर्स और दवा कम्पनियां मिली हुई हैं।

दोनों मिल के सरकार को ब्लैकमेल करते हैं...

सरकार पूरी तरह लाचार है? या नकारा? नपुंसक ?
---------------------------------

यक्ष प्रश्न... मीडिया दिन रात रोजा और रोटी दिखाता है,

लाल किताब बेचता है,

समोसे के साथ बाबा जी की हरी चटनी,

सास बहू और साज़िश,

सावधान,

क्राइम रिपोर्ट,

राखी सावंत, Bigboss,

Cricketar की Girlfriend,

बिना ड्राईवर की कार,

गड्ढे में गिरा प्रिंस...

सब दिखाता है...

पर Doctors, Hospitals और Pharmaceutical कम्पनियों की ये लूट क्यों नहीं दिखाता?
---------------------------------

मीडिया नहीं दिखाएगा तो कौन
दिखाएगा??

मेडिकल lobby की दादागिरी कैसे रुकेगी??

इस lobby ने सरकार को लाचार कर रखा है।

media क्यों चुप है?

क्या मीडिया को भी खरीद लिया है फार्म कंपनी ने??

2000 रु मांगने वाले ऑटो वाले को तो आप कालर पकड़ के मारेंगे चार झापड़...

डॉक्टर साहब का क्या करेंगे??
---------------------------------

यदि आपको ये सत्य लगता है तो करदो फ़ॉरवर्ड सबको।
हेलपिंग हैंड्स ग्रुप आपसे निवेदन करता हैं...🙏जागरूकता लाईये और दूसरों को भी जागरूक बनाने में अपना सहयोग दीजिये। जय हिंद🇮🇳

धन्यवाद...


**********************************************************

[8/20/2015, 11:35 PM] chintu bhaiya...: पती औफिस से घर आया तो देखा ।
पत्नि सो रही थी और उनके पैरो के पास एक कोब्रा साप कुंडी लगा के बैठा था ।
😳😳
पती : डस ले.... डस ले.....😃

कोब्रा : डस नही रहा हु , चरन स्पर्श करने आया हु।.....गुरुजी है हमारी ।

😳😳😳
[8/20/2015, 11:35 PM] chintu bhaiya...: लाख टके की बात,

.
मेसेज उतने ही करो
कि बेरोजगार न लगो...



और एक करोड़ की बात  ....☺

इतने कम भी मत करो के आप अम्बानी लगो 👏
[8/20/2015, 11:35 PM] chintu bhaiya...: Santa: I'm going to watch 'Mission Impossible' tonight.
Banta: On cable or at theatre?

Santa: No no, not the film, my wife bought a slim fit jeans and she is going to try it!

😆😆😂😂
[8/20/2015, 11:35 PM] chintu bhaiya...: मौलवी: "किसी को इस शादी से
ऐतराज़
है ??

एक आवाज़ आई "हां मुझे है"

मौलवी - अमा यार तुम चुप रहो,
तुम दूल्हे हो,
तुम्हे तो ज़िंदगी भर
रहेगा....
😂😂😂
[8/20/2015, 11:35 PM] chintu bhaiya...: An ultimate one



👤 A husband in a
book store : ”Do You have a book called, ‘Husband--the BOSS of the House’..?”

Sales Girl: “Sir, Comics section is on the 1st floor....

😆😂😂


********************************************************************

आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
😂😂😂😂😂😂😂😂

हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,

कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे
😂😂😂😂😂😂

********************************************************************

15 अगस्त को एडमिन के घर पर शाम 7 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन होना है जहाँ आप सब अपने मित्रों के साथ आमंत्रित है.....

उस कार्यक्रम में आप सबको

कढ़ाई पनीर👌😋
शाही पनीर

कोबी परांठा  😋
आलू परांठा

पनीर टिक्का 👌😋
चाउमिन

पिज्ज़ा 😋
स्प्रिंग रोल

आईस्क्रीम😋
बर्गर
.
.
.
.
.
.
.
.
























इन सबसे होने वाले नुकसान के बारे में बताया जायेगा....






धन्यवाद  
 😂😂😂😂😂


********************************************************************

पति: शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी, अब क्या हो गया?

पत्नी: बहुत नही केवल सोलह सोमवार के रखती थी.

पति: फिर अब क्या हुआ?

पत्नी: फिर तुमसे शादी हो गई, और मेरा उपवास से भरोसा उठ गया.😛😛😛

********************************************************************

. लड़का लड़की पहली बार डेट(Dating) पे जाते हैं,
लड़का- डार्लिंग क्या पिओगी? बियर ?
लड़की- नहीं मैं नहीं पीती,
लड़का – अच्छा तो फिर कोल्ड ड्रिंक मंगाऊँ?
लड़की मासूमियत से बोली- नहीं मेरा मतलब
बियर नहीं पीती, व्हिस्की पीऊँगी
लड़का बेहोश😳😳😳😳

********************************************************************

Teacher : तुम किस खानदान से हो ?

Student : जानवरों के !

Teacher : क्या मतलब ?

Student : पापा मुझे उल्लू का पट्ठा, मम्मी मुझे गधा, दादाजी शेर का बेटा और दादीजी बन्दर कहती हैं …. !!!😜😜😜😜


********************************************************************

टीचर – बताओ 1869 में क्या हुआ था?,
बंटी – जी, महात्मा गाँधी(Mahatma Gandhi) का जन्म,
टीचर – शाबाश बैठ जाओ,
टीचर पप्पू से – 1872 में क्या हुआ?
पप्पू – गाँधी जी 3 साल के हो गए
बैठूँ क्या ,,,,,😳😳😳😜😝



0 comments:

Post a Comment